भाजपा कार्यकर्ता हर चुनौती के लिए तैयार: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी इस कदर बढ़ चुकी है कि हमले तक की नौबत आ गई है। सियासी रंजिश में गत दिनों भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले हुए।इतना ही नहीं बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थरों से हमले किए गए। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की निंदा की है। निपुण शर्मा ने कहा ने कहा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले की जितनी निंदा की जाये, कम है।

Advertisements

शर्मा ने कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं है।अपनी विचारधारा किसी पर जबरदस्ती थोपी नही जा सकती।पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हिंसक हमला अक्षम्य व निंदनीय है।यह हमला तृणमूल कांग्रेस की आगामी चुनावों में संभावित हार से उपजी हताशा का प्रतीक है। यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है,दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रदर्शन कुछ भी बुरा नहीं है,लेकिन जिस साजिश भरे तरीके से भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हिंसक हमला किया गया है, ये कतई स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बगाल में तृणमूल कांग्रेस की वजह से कई भाजपा कार्यकर्ताओं और राष्ट्रवादियों की जान गई है। ममता बनर्जी के इशारे पर पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये हमला भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मन में पनपी कुंठे का परिचायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here