सर्वहितकारी स्वर्ण जयंती वर्ष को समर्पित संकुल आचार्य सम्मेलन आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब द्वारा संचालित सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय प्रांतीय अचार्य सम्मेलन का संकुल स्तर पर आयोजन किया गया। यह सम्मेलन विद्या भारती स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत संकुल स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें होशियारपुर संकुल के लगभग 35 आचार्य दीदियों ने प्रतिभाग किया। इस आचार्य सम्मेलन में सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी होशियारपुर व सर्वहितकारी विद्या मंदिर बस्सी बाजीद के आचार्य अध्यापकों ने भाग लिया। इस आचार्य सम्मेलन का प्रारंभ वंदना सत्र से शुरू हुआ।

Advertisements

इस सत्र में मुख्यातिथि व मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. प्रशांत सेठी (एचओडी इंग्लिश, एसडी कॉलेज होशियारपुर) उपस्थित हुए। स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या शैली शर्मा, सर्वहितकारी विद्या मंदिर बस्सी बजीद की प्रधानाचार्या तृप्ता देवी, उप प्रधानाचार्य व संकुल प्रमुख राकेश कुमार व मुख्यातिथि प्रशांत सेठी ने दीप प्रज्जवलन करके मां सरस्वती जी के चरणों में अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित किए। सम्मेलन चार सत्रों में विभाजित किया गया जिनमें विभिन्न विषयों जैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कोविड-19 की चुनौती व अवसर, भारतीय चिंतन के आधार पर शिक्षक की जीवन शैली, कोविड-19 के समय आचार्य दीदियों द्वारा किए गए नवाचार आदि पर चर्चा की गई।

इन विषयों को लेने के लिए मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में डी. के. शर्मा (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन होशियारपुर), अरविंद कालिया (एच.ओ.डी. वेदंतु एप) व तृप्ता (प्रधानाचार्या सर्वहितकारी विद्या मंदिर बस्सी वज़ीद रहे। प्रधानाचार्या शैली शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से आचार्य दीदी लाभान्वित होते रहे हैं। प्रधानाचार्या शैली शर्मा, उप प्रधानाचार्य व संकुल प्रमुख राकेश कुमार ने अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सुखना मंत्र के साथ इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here