किसान सम्मान निधि के अपात्र लाभार्थियों से हो रही रिकवरीः वीरेंद्र कंवर

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि किसान सम्मान निधि के अपात्र लाभार्थियों से रिकवरी की जा रही है। कंवर ने कहा कि कुछ अपात्र व्यक्तियों ने योजना का लाभ लिया है और मामला विभाग के संज्ञान में है। अपात्र लाभार्थियों की लिस्ट जिला ऊना में सभी उपमंडलों के संबंधित एसडीएम के साथ साझा की जा चुकी हैं तथा सभी अपात्रों को रिकवरी नोटिस भेज दिए गए हैं। कुछ व्यक्तियों ने रिकवरी का राशि वापस जमा भी कर दी गई है।

Advertisements

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुछ व्यक्तियों ने योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसकी बाद में वैरिफिकेशन कराई गई तथा अपात्रों की संख्या का पता लगाया गया है। उन्होंने कहा कि योजना में रिकवरी का प्रावधान है तथा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। अपात्र व्यक्तियों से पूरी धनराशि की रिकवरी होगी। कंवर ने कहा कि पात्र किसानों तक योजना का लाभ पहुंचना चाहिए और अपात्र लोगों को सूची से बाहर निकाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here