अब लोग सेवा केन्द्रों द्वारा सीधे तौर पर दर्ज करवा सकेगें किसी भी विभाग के खि़लाफ़ शिकायत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की तरफ से जन शिकायत निवारण व्यवस्था के बढ़ाए दायरे के साथ अब लोग किसी भी सरकारी विभाग के खि़लाफ़ शिकायत अपने नजदीकी सेवा केंद्र के द्वारा भी दर्ज करवा सकेंगे। इस सम्बन्धित जानकारी देते एक हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि अब लोग किसी भी सरकारी विभाग खि़लाफ़ शिकायत ई -सेवा पंजाब पोर्टल के द्वारा सेवा केन्द्रों पर जा कर दर्ज करवा सकते हैं जिस के लिए सरकार की तरफ से 10 रुपए सरचार्ज रखा गया हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि लोग सीधे तौर पर www.connect.punjab.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या फिर अपने के पास के सेवा केंद्र पर जा कर यह शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है जिस सम्बन्धित अपेक्षित फार्म सेवा केंद्र में उपलब्ध मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here