फूजीफिल्म इंडिया ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग को दान की आधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीनें

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। राज्य को स्वास्थ्य सम्बन्धी मज़बूत बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के मद्देनजऱ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू के यत्नों को प्रोत्साहन देते हुए फूजीफिल्म इंडिया गुरूग्राम द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को चार आधुनिक जापानी एक्स-रे मशीनें दान की गईं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फूजीफिल्म इंडिया ने कॉर्पोरेट सामाजिक जि़म्मेदारी (सीएसआर) पहलकदमी के अंतर्गत यह मशीनें दान की हैं, जोकि पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य संभाल सेवाएं मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को और आधुनिक एवं मज़बूत करने में सहायक सिद्ध होंगी।

Advertisements

जि़क्रयोग्य है कि हरेक मशीन की कीमत 30 लाख रुपए है जिनको मिलाकर इन मशीनों की कुल कीमत 1.2 करोड़ रुपए बनती है। स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में दिए गए योगदान के लिए फूजीफिल्म इंडिया की सराहना करते हुए स. सिद्धू ने कहा कि यह मशीनें जालंधर, पठानकोट, लुधियाना के सरकारी अस्पतालों और मैडीकल कॉलेज, अमृतसर में लगाई जाएंगी जहाँ राज्य के लोग नाम-मात्र खर्चों के साथ इन अत्याधुनिक मशीनों की सेवाएं हासिल कर सकेंगे। फूजीफिल्म इंडिया के ज़ोनल सेल्स मैनेजर विनय चमोली ने कहा कि कंपनी भविष्य में भी ऐसी पहलकदमियां जारी रखेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल, एमडी पीएचएससी तनु कश्यप, डायरैक्टर (खरीद) पीएचएससी डा. राजेश शर्मा और बायोमैडीकल इंजीनियर पीएचएससी मनोज मोदी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here