किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। सयुंक्त किसान र्मोचा, जनतक संगठनों व धार्मिक संस्थाओं द्वारा अड्डा झुग्गियां में आज सयुंक्त किसान र्मोचा के आह्वान पर आज किसान अंादोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि समागम का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई और किसान लहर के शहीदों को सलाम के नारे लगाए गए।

Advertisements

इस दौराना संगठनों ने मोदी सरकार पर खूब तंज कसे और कहा कि मोदी सरकार किसान, मजूदर, कर्मचारी, छोटे व्यापारियों सहित सभी वर्गों की विरोधी है। उन्होंने कहा कि सरकारह द्वारा तीन काले कृषि कानून बनाकर देश के अन्नदाता को बरबाद करने का रास्ता खोल दिया गया है और कार्पोरेट घराणों को कृषि क्षेत्र में लूट की ख्ुाली छूट दे दी गई है। कृषि कानूनों को हम किसी भी हालत में लागू नहीं होने देगे। उन्होंने कहा कि इसके ईलावा किसान व आम लोग विरोधी बिजली संशोधन 2020 व पराली जलाने के विधेयक जारी कर देश को बरबाद करने में मोदी सरकार जुटी है।

उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि सरकार यह तीनों काले कृषि कानून व दोनों विधेयकों को तुरंत वापिस ले अन्यथा संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा। इस समय पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुलभूषण कुमार, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल, आल इंडिया जाट महासभा पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, यूथ कांग्रेंस गढ़शंकर के अध्यक्ष कमल कटारिया, कर्मचारी नेता रामदास चौहान, पवन शर्मा, बलवीर सिंह बैंस, नरेश धीमान, सीपीएम के रमेश धीमान, गरीब दास बीटन, सरपंच जरनैल सिंह, सरपंच हरजिंदर सिंह, श्री गुरू रविदास जी के ऐतिहासिक गुरूद्वारा साहिब खुरालगढ़ प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह, बीत भलाई कमेटी के प्रधान संदीप राणा, चेयरमैन भाग सिंह ख्ुाराली, अमरीक दियाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदेव सिंह, सरपंच राजविंदर सिंह, पूर्व सरपंच दविंद्र सिंह, दीपा बोपाराय, बब्बू बोपाराय आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here