ढोलवाहा में बाबा रामदास जी चैरीटेबल अस्पताल का हुआ शुभारंभ, संत महापुरूषों ने दिया आशीर्वाद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव ढोलवाहा में ठाकुर द्वारा के महंत राम जी दास के आशीर्वाद से बाबा रामदास जी चैरीटेबल अस्पताल का शुभारंभ किया गया। अस्पताल में डा. प्रदीप शर्मा, सिम्मी शर्मा व डा. कर्म सिंह सेवाएं प्रदान करेंगे। अस्पताल का उद्घाटण श्री महंत आनंद दास जी (बावा लाल दयाल जी) अमृतसर वालों ने किया। इस अवसर पर आशीर्वाद प्रदान करते हुए महंत आनंद दास जी ने कहा कि ठाकुर द्वारा की तरफ से इलाका निवासियों को सेहत सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया गया यह प्रयास बहुत सराहनीय है। इलाका निवासियों को भी इसमें पूर्ण सहयोग करना चाहिए।

Advertisements

-अस्पताल में दवाईयों की कमी नहीं आने दी जाएगी: लक्की ठाकुर

उन्होंने कहा कि परमात्मा के मार्ग पर चलने वालों को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती। इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव लक्की ठाकुर ने अस्पताल में लगने वाली दवाईयों की कमी को पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर किशोरी दास जी टांडा, लक्ष्मण दास जी गढ़शंकर, त्यागी जी सराभा, राहुल दास हैदराबाद, परमिंदर सिंह, महंत राम नंबरदार हरपाल बिल्लु, शैंटी, सन्नी डडवाल, राजीव पटियाल, मोंटी ठाकुर, कुलविंदर ठाकुर, अजय ठाकुर, भोलू ठाकुर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here