एसएसपी व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने पर संघर्ष कमेटी ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आई.एस.आई. द्वारा बटाला के एस.एस.पी. रछपाल सिंह और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने पर जिला संघर्ष कमेटी व लोकल बॉडी सैल बी.जे.पी. के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में पाकिस्तान का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। कर्मवीर बाली ने कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधी जंग लडऩे में असमर्थ है वो भारत से 1971 की जंग का बदला और कश्मीर में धारा 35-ए को समाप्त करके वहां एक झंडा व एक विधान लागू होने से बौखला गया है। पाकिस्तान पंजाब में नौजवानों को नशे के दलदल में धकेल कर बदला ले रहा है। जो अधिकारी अपनी जान को हथेली पर रखकर नशे पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं उन्हें धमकियों से पाकिस्तानी ऐजैंसी काम कर रही है। कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब की जनता ऐसे जांबाज अधिकारियों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है जो नशे पर अंकुश लगा रहे हैं और नौजवानों की जिंदगियां बचा रहे हैं।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि शायद पंजाब के मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह इस बात को हल्के में ले रहे हैं। जिसकी वजह से एस.एस.पी. रछपाल सिंह को जनता में सार्वजनिक होना पड़ा। कर्मवीर बाली ने कहा कि यह विषय पुलिस के मनोबल से जुड़ा हुआ है जिसे किसी भी कीमत में गिरने नहीं दिया जाएगा। कैप्टन साहिब को तुरन्त यह बात देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में लाकर पाकिस्तान के राजदूत को तलब करके उससे स्पष्टीकरण मांगना चाहिए और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाये के ध्यान में लाना चाहिए ताकि पाकिस्तान की कार्य प्रणाली को सार्वजनिक किया जाए। यह गंभीर मामला है इसे हल्के में न लिया जाये। पंजाब की जनता नशे के मामले में पंजाब की पुलिस के साथ खड़ी है। इस अवसर पर कृपाल सिंह, नवल किशोर कालिया, हरी राम, नीरज शर्मा, बलविंदर कुमार, रमेश कुमार, उत्तम सिंह, विपन कुमार, दौलतराम, शमशेर कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here