कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने 39.17 लाख की लागत से वार्ड नं 39 में सडक़ निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 39 में श्री हनुमान मंदिर से टैगोर नंबर पार्क वाया कनक मंडी से गऊशाला बाजार से गुजरने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि शहर की सभी प्रमुख सडक़ों व गलियों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से हर क्षेत्र में लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से विकास कार्य करवाए जा रहे हैें ताकि अलग-अलग क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को और मजबूती प्रदान की जा सके। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि करीब 39.17 लाख रुपए की लागत से इस सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शहर की गलियों-नालियों के अलावा कम्यूनिटी सैंटर का निर्माण, स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार, सडक़ों का निर्माण, सी.सी.टी.वी कैमरे व अन्य विकास कार्य मुकम्मल होने से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों को नया रुप मिला है। सुंदर शाम अरोड़ा ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में शहर में और भी बेमिसाल विकास कार्य करवाए जाएंगे, जिससे विकास के नक्शे पर होशियारपुर का एक अलग ही स्थान होगा। इस मौके पर प्रदीप कुमार बिट्टू, रामपाल सहगल, सुनील जैन, रवि जैन, मनमोहन सिंह कपूर, रवि गुप्ता, शाम लाल, बाबी जैन, नोनी जैन के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here