किसानी मुद्दे पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश किए जा रहे हैं निरे ब्यान: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने उनके 26 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए ब्यानो को तोड़ मरोड़ कर पेश करके कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं तथा उन्हें बेवजह परेशान करना चाहते हैं। उन्होंने आज प्रेस में छपी खबरों तथा सोशल मीडिया में इस संबंध में चल रही पोस्टों का स्पष्टीकरण करते हुए कहा कि मैं स्वयं किसान हूँ तथा उनकी पार्टी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति नकारात्मक सोच हम स्वपन में भी नहीं रखते,लेकिन मीडिया द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश की रिपोर्टों से अगर किसी को भी ठेस पहुंची है तो उसके लिए खेद है। उन्होंने सब से अपील की है कि किसानी मुद्दे को हल करवाने के लिए अपना योगदान डालें ना कि इससे राजनीतिक रोटियां सेके। उन्होंने कहा कि शुरू में कांग्रेस व अकाली दल ने भी कृषि बिल्लों के पक्ष में सहमति दी थी। शिरोमणि अकाली दल के सभी बड़े नेताओं ने उनको किसान हितैषी बताया था।

Advertisements

कांग्रेस वामपंथी,अकाली दल समेत अन्य पार्टियां इन बिलों का विरोध केवल राजनीतिक कारणों से कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खुले मन से किसानों की सभी मांगों पर विचार करके बातचीत के जरिए उन्हें मानने की सहमति देने के लिए कृषि कानूनों में संशोधन करने की सहमति पहले ही दे दी है और इस समय सुखद पहलू यह है कि अब किसान संगठनों ने स्वयं केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर बातचीत करने का समय लिया है। परमात्मा की कृपा से बातचीत से यह समस्या हल हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों की भलाई के लिए बचनबंद है तथा वह स्वयं भी किसानों की मूल समस्याओं में उनके साथ खड़े हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, विजय पठानिया, जिला महामंत्री विनोद परमार, जिला उपाधयक्ष सतीश बावा, सुरेश भाटिया (बिट्टू),रमेश ठाकुर मेशी, अशोक कुमार शोकी,अश्वनी गैंद,संजू अरोड़ा,राज कुमार, करमवीर बाली, जसवीर सिंह, मोहिंदर पाल राजा सैनी, जिंदु सैनी,सुखवीर सिंह, अजय शर्मा, बलवीर विरदी, सरिंदर भट्टी आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here