आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग ‘‘सभी के लिए छत’’ के सपने को साकार करने के लिए यत्नशील

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। राज्य में ‘‘सभी के लिए छत’’ के सपने को साकार करने की दिशा में कदम उठाते हुए पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग द्वारा बेघर एस.सी./बी.सी. लाभपात्रियों, जिनकी सालाना आमदन 3 लाख रुपए से कम है, को 124 फ्लैट अलॉट किए गए हैं। यह फ्लैट पंजाब शहरी आवास योजना (पी.एस.ए.वाई.) के अधीन पटियाला जि़ले में अलॉट किए गए हैं। विभाग के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला के हाजीमाजरा गाँव में 176 (जी+3) फ्लैटों का निर्माण किया गया था, जिनमें से 124 फ्लैटों के लिए ड्रा निकाला गया और यह फ्लैट पंजाब शहरी आवास योोजना के अधीन योग्य लाभपात्रियों को अलॉट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाकी बचे 52 फ्लैट भी बिना किसी मुनाफे और घाटे के आधार पर अलॉट किए जाएंगे।

Advertisements

प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह प्रोजैक्ट संगरूर-पटियाला हाईवे और समाना सडक़ के मुख्य जंक्शन पर स्थित है। उन्होंने बताया कि पटियाला विकास अथॉरटी (पी.डी.ए.) द्वारा 1.69 एकड़ क्षेत्रफल में 176 (जी+3) रिहायशी फ्लैटों का निर्माण करवाया गया, जिनमें से हरेक फ्लैट का आकार 25.25 वर्ग मीटर है। उन्होंने बताया कि एक रिहायशी फ्लैट के निर्माण की लागत 4.10 लाख रुपए है और इन फ्लैटों के निर्माण पर तकरीबन 7 करोड़ रुपए का ख़र्च आया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों ख़ास तौौर पर पिछड़े वर्गों की प्राथमिक ज़रूरतें पुरी करने के लिए वचनबद्ध है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here