नाका तोड़ भाग रहे युवक को पकडऩे की कोशिश में ‘गंभीर’ हुए गंभीर

head-constable-injuired-bike-hoshiarpur-bus-stand-police-check-post (1)

-होशियारपुर के बस स्टैंड चौक पर नाका लगाकर खड़े थे पुलिस कर्मी, बिना नंबर के बाइक सवार को एच.सी. गंभीर चंद्र ने किया था रुकना का इशारा- बाइक सवार ने बाइक भगाया तो गंभीर ने पीछे से पकड़ा व बाइक सवार रुकने की बजाए उसे काफी दूर तक घसीटता ले गया-आरोपी बाइक छोड़ हुआ फरार- घटना में गंभीर को लगी

Advertisements

head-constable-injuired-bike-hoshiarpur-bus-stand-police-check-post (1)

गंभीर चोट-स्थिति खतरे से बाहर-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के बस स्टैंड चौक पर उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब नाके पर खड़े एक हैडकांस्टेबल को मोटरसाइकिल वाला घसीटता ले गया। जिससे पुलिस कर्मी की बाजू पर गंभीर चोट लग गई। उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया

गया जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार थाना माडल टाउन पुलिस द्वारा बस स्टैंड चौक पर सायं 5 से रात्रि 8 बजे तक नाका लगाया जाता है। रोज की तरह आज भी पुलिस कर्मी नाके पर मौजूद थे। इस दौरान एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल सवार को हैडकांस्टेबल गंभीर चंद्र ने रुकने का इशारा किया। इस पर मोटरसाइकिल सवार ने बाइक तेज कर ली और भागने लगा। मगर गंभीर ने उसे पीछे से पकड़ लिया। मोटरसाइकिल सवार ने बाइक नहीं रोकी और वह गंभीर को काफी दूर तक घसीटता ले गया और मोटरसाइकिल को छोड़ कर फरार हो गया। बाइक के साथ घसीटने पर गंभीर की बाजू पर गंभीर रुप से चोट लग गई। इस दौरान गंभीर की वर्दी भी फट गई। उसे तुरंत सिविल अस्ताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों

ने बताया कि गंभीर की हालत खतरे से बाहर है तथा चोट के कारण बाजू पर घाव बन गया है, जो कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा। इसकी सूचना मिलते ही थाना माडल टाउन के प्रभारी नरिंदर कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और सिविल अस्पताल पहुंच कर गंभीर का कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर थाान प्रभारी नरिंदर कुमार ने बताया कि आरोपी की जल्द पहचान करके उसे काबू किया जाएगा और बनती कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here