उन्नति मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग का उद्देश्य अनस्किलड लोगों को हुनरमंद बनाना: वर्मा

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उन्नति मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग में आज जिलाधीश अपनीत रियात द्वारा हुनर से रोजगार के तहत प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार आप्ररेटिव उमेश वर्मा तथा ज्योति स्वरूप शर्मा ने बताया कि इन प्रशिक्षुओं का शिविर संपन्न होने के बाद 2000 रुपए प्रत्येक को दिए जाएंगे और उन्हें होटलों, सेना अथवा अन्य विभागों में रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि संस्था पहले ही 300 से अधिक लोगों को रोजगार दे चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य अनस्किलड लोगों को हुनरमंद अथवा स्किलड बनाना है। इस दौरान वर्मा तथा ज्योति स्वरूप ने बताया कि संस्था की तरफ से पहले भी बांस का फर्नीचर बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी और आज कुछ युवा इस काम में निपुण हो कर रोजग़ार कमा रहे हैं। उन्होंने कहा हुनरमंद युवा स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बन सकते है। उन्होंने कहा आज के समय में स्वरोजगार अपनाकर ही बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here