अब सेवा केंद्रों में परिवहन से संबंधित सेवाएं भी हुई शुरु: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकर की ओर से नागरिकों को परेशान से बचाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की 35 तरह की सेवाएं एक ही छत के नीचे सेवा केंद्रों में ही मुहैया करवाई जाएंगी। जिले के 25 सेवा केंद्रों के अंदर सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक लोगों को इन सेवाओं का लाभ मिलेगा। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग की 35 तरह की सेवाएं, जिसमें डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्यू लाइसेंस, एड्रेस चेंज, रिप्लेसमेंट लाइसेंस, एन.ओ.सी, नाम बदली ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल अपडेट, कंडेक्टर लाइसेंस रिन्यू, आनलाइन टैक्स रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट व नई ट्रांसपोर्ट(प्रदेश के अंदर), वाहन की मलकियत तब्दीली करवाने(प्रदेश के अंदर), आर.सी. पर लोन चढ़ाना या कटवाना, आर.सी की आनलाइन बैकलाग एंट्री, डुप्लीकेट आर.सी, एड्रेस चेंज, एन.ओ.सी. बाहरी प्रदेश के लिए, चैक ई.पेमेंट स्टेटस आदि 35 तरह की सेवाएं शामिल है।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह सभी सेवाएं अब सेवा केंद्रों से ही प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य लोगों को परेशानी से बचाना है। इसी के अंतर्गत एक ही छत के नीचे अनेक सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने सेवा केंद्र के अंतर्गत काम कर रहे स्टाफ को हिदायत करते हुए कहा कि सेवा केंद्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोटोकाल का पालन यकीनी बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को सेवाएं मुहैया करवाने में कोई कोताही न अपनाई जाए। डिप्टी कमिश्नर ने नागरिकों को अपील करते हुए कहा कि सेवा केंद्र ेमं अपना काम करवाते समय प्रदेश सरकार की ओर से जारी हिदायते जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन व हाथों की सफाई का यकीनी पालन  किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here