चोलांग टोल प्लाजा धरने के 96वें दिन भी कृषि कानूनों खिलाफ डटे रहे किसान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। चोलांग टोल प्लाजा पर कृषि कानूनों के विरोध में मोदी सरकार खिलाफ लगाए गए धरने के शुक्रवार को 96वें दिन भी ईलाके के किसान बड़ी गिनती में डटे रहे। जिसमें हिस्सा लेते हुए अलग-अलग गांवों से आए नौजवानों, बुजुर्गों और बच्चों ने मोदी सरकार खिलाफ रोष भरपूर नारेबाज़ी करते हुए किसान विरोधी कृषि कानूनों खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

Advertisements

जत्थेबंदी के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान के दिशा निर्देशों अधीन प्रिथपाल सिंह, सतपाल सिंह व गुरमिंदर सिंह की अगुवाई में लगाए गए धरने दौरान मास्टर रजिंदर सिंह, बलबीर सिंह व निर्मल सिंह लकी ने कृषि कानूनों खिलाफ आरंभ राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन के लिए ईलाके के किसानों को लामबंद करते हुए कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ आने वाले दिनों में टांडा ईलाके में से हजारों किसान दिल्ली कूच करेंगे और अनदाताओं की आरपार की जंग जीत कर ही वापिस लौटेंगे।

इस मौके हरभजन सिंह, कुलवंत सिंह, डॉ. भीमा, गुरदियाल सिंह, अवतार सिंह, स्वरण सिंह, गुरदीप सिंह, जगतार सिंह, रतन सिंह, निरंकार सिंह, जोगिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सेवक सिंह, हरनेक सिंह, कशमीर सिंह, हरजिंदर सिंह, कमलजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह व ईलाके के अन्य किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here