कर्नाटक के शिवमोगा में भयानक डायनामाइट विस्फोट, करीब 15 लोगों की मौत

बेंगलुरू (द स्टैलर न्यूज़)। कर्नाटक के शिवमोगा में पत्थर तोडऩे के उद्देश्य से ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया, जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई है। शिवमोगा के हुनासोडू गांव में एक रेलवे क्रशर स्थल पर यह विस्फोट हुआ। जानकारी अनुसार यह ट्रक विस्फोटक से भरा हुआ था और यह पत्थर तोडऩे के मकसद से ले जाया जा रहा था। गुरूवार की रात साढे 10 बजे के करीब इसमें धमाका हुआ।

Advertisements

धमाका इतना खतरनाक था कि इसके झटके शिवमोगा में नहीं बल्कि आस-पास के इलाकों में भी महसूस किए गए। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुआ बताया कि इस विस्फोट मेें अभी तक 15 लोगों की मौत हो गई है और उन्होंने कहा कि मृत्कों की संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने कहा कि आस-पास के लोगों का कहना है कि धमाका इतना भयानक था कि घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और सडक़ों पर भी दरारें उत्पन्न हो गई।

उनका कहना है कि ऐसा लग रहा था जैसे भूकंप आ गया हो। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि मृत्कों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here