पी.एस.आई.डी.सी. के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स की हुई बैठक

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। आज यहाँ पी.एस.आई.डी.सी. के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स की मीटिंग हुई, जिस दौरान कॉर्पोरेशन की स्कीमों सम्बन्धी विचार-विमर्श किया गया। बैठक बोर्ड के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सीनी. वाइस चेयरमैन ब्रह्म शंकर शर्मा, वाइस चेयरमैन वजीर सिंह लाली, मैनेजिंग डायरैक्टर सिबिन सी, डायरैक्टर शिवेन्दर उप्पल, डायरैक्टर राजेश घारू, डायरैक्टर बलविन्दर सिंह जंडू, आशुनीत कौर, मोनिका सरीन, लेखा-कम-लीगल एडवाइजऱ एस.के. आहुजा और रजनी जिंदल कंपनी सचिव शामिल हुए।

Advertisements


ओ.टी.एस. स्कीम के अंतर्गत बाँड धारकों को 17.56 करोड़ रुपए की अदायगी की

श्री बावा ने बताया कि पी.एस.आई.डी.सी. ने साल 2020-21 में ओ.टी.एस. स्कीम के अंतर्गत बाँड धारकों को 17.56 करोड़ रुपए की अदायगी की, जिससे पी.एस.आई.डी.सी. द्वारा 10.67 करोड़ रुपए का ब्याज बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेशन ने साल 2020-21 में कंपनियों से लोन/इक्वटी की रिक्वरी और पी.ए.सी.एल के शेयरों को बेचकर कुल 41.95 करोड़ रुपए की राशि वसूल की। इसके अलावा कॉर्पोरेशन को पंजाब सरकार द्वारा साल 2020-21 में 17.00 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here