नेता जी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में था अहम योगदान: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में स्थानीय निर्मल टावर सरकारी कालेज चौक में मनाया। इस मौके पर भाजपा स्पोटर्स सैल के प्रदेश कनवीनर डा. रमन घई ने विशेष तौर से उपस्थित होकर नेता जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए डा. घई ने कहा कि नेता जी ने जिस सोच व पराक्रम से अंग्रेजी हकूमत को हिलाते हुए देश की आजादी में अपना योगदान दिया उसके लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणि रहेगा।

Advertisements

यूथ सिटीजन कौंसिल ने नेता जी की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रुप में मनाई

उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने 1944 में आजाद हिंद फौज की स्थापना कर देश को आजाद घोषित कर दिया था तथा जिस कारण अंग्रेजों को मजबूर होकर देश छोडक़र हिन्दोस्तान से भागना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज युवा शक्ति को नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर देश की एकता, अखण्डता व तरक्की में अपना योगदान डालना चाहिए ताकि भारत विश्व मानचित्र पर एक महाशक्ति के रुप में ऊभरे। इस अवसर पर कौंसिल के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा, मनोज शर्मा, गौरव वालिया, डा. वशिष्ट कुमार, डा. राज कुमार सैनी, गौरव शर्मा, गगनदीप, हरप्रीत, अश्विनी छोटा, यशु जैन, राज कुमार शर्मा, परमजीत, रमनीश घई, दलजीत सिंह, जसवीर सिंह, टिंकू शर्मा, मयंक शर्मा, राजेश सैनी, बबलू, करनैल सिंह, करण शर्मा, रमनदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here