मरीजों को फल वितरित करके मनाया अमर शहीद लाला जगत नारायण जी का जन्मदिवस

-कांग्रेसी नेता देवी लाल की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने लाला जी की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके दी श्रद्धांजलि-
हिमाचल प्रदेश, गगरेट (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद किसी एक कौम के नहीं बल्कि समूह देश वासियों के प्रेरणा स्रोत होते हंै। अमर शहीद लाला जगत नारायण जी ने वह शहादत दी जो पंजाब के लोग कभी भूल नही सकते। सच्चाई को इसी तरह बलिदान देना पड़ता है, जो लाला जी ने पंजाब के काले दौर में दिया। उनकी ही बदौलत आज पंजाब में माहौल समान्य हुआ है। उपरोक्त शब्द नेहरु युवा मंडल के प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवी लाल शांडिल्य ने कहें। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं नेहरु युवा मंडल के प्रधान देवी लाल की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने गगरेट के सरकारी अस्पताल में लाला जगत नारायण जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर अस्पताल में मरीजों को फल का दूध बांटा। इस प्रोग्राम के पश्चात गांधी आश्रम ओयल में लाला जगत नारायण जी के जन्मदिवस पर समारोह किया गया। जिसमें लाला जगत नारायण जी के चित्र पर देवी लाल सहित अन्य उपस्थित व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर देवी लाल ने कहा कि पंजाब केसरी परिवार ने समाज सेवा व एकता अखंडता के लिए जो कुर्बानियां दी है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। एक समय वह था कि जब आतंकवाद पंजाब की शांति को निगल रहा था और उस समय लाला जी ने आतंकियों की धमकियों से डरे नहीं,

Advertisements

बल्कि अपनी आवाज को और बुलंद किया। बेशक उनकी शहादत हो गई, लेकिन उनके संस्कार को आगे रमेश जी ने बढ़ाया तो आतंकियों ने उनको भी मार डाला, उसके बाद उनके छोटे बेटे विजय जी व उनके सपूत अविनाश जी ने इस बीडे को आगे बढ़ाया। जिस कारण आतंक का पंजाब में खात्मा हुआ। उन्होंने कहा कि लाला जी व उनके सपूतों की कलम में इस कदर दम है कि वह समाज को अपनी कलम से बदलने की हिम्मत रखते हैं और सच्च लिखने से कभी गुरेज नही करते। उन्होंने कहा कि आज का समारोह लाला जी की सादगी को समर्पित है और इस तरह के समारोह इसी तरह आयोजित किए जाने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को पता चल सके कि समाज के लिए बलिदान देने वालों का जीवन भी इसी तरह सादगी भरा था। इस अवसर पर चौधरी रामनाथ सहित अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बुद्धिजीवी व्यक्ति भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here