एक्सट्रीम आर्ट्स एंड फिटनैस अकादमी ने लगाया 7 दिवसीय सैल्फ डिफैंस कैंप, 50 बच्चों ने लिया भाग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक्सट्रीम मैटिरियल आर्ट्स एंड फिटनैस अकादमी की तरफ से सैफरन सिटी होशियारपुर में 20 जनवरी 2021 से 26 जनवरी 2021 तक साल दिवसीय सैल्फडिफैंस ट्रेनिंग कैंप लगाया गया जिसमें 50 के लगभग बच्चों ने इसका लाभ उठाया। इसमें कोच इंद्रमोहन और कोच अभिषेक ठाकुर ने शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा और आक्रामक होते हुए अपने आपको बचाने के ढंग सिखाए। इस कैंप में बैल्ट टैस्ट भी लिया गया जिसमें 12 शिक्षार्थियों ने अपनी मेहनत के कारण 12 शिक्षार्थियों ने पीले, हरे व एडवांस ब्राऊंस बैल्ट हासिल किए। मुख्यातिथि हरविंदर पाल सिंह वालिया ने अपनी उपस्थिति में व सभी शिक्षार्थियों को मैडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Advertisements

इस मौके पर ऐक्सट्रीम मार्शलआटर््स एंड फिटनैस अकादमी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीतकर आए खिलाडिय़ों को भी पुरस्कृत किया गया। बैल्ट ग्रेडिंग में दिव्यांश और गन्तव्य ने यैलो बैल्ट, साजिया, काव्या, हरलीन, सरगुन पंखुड़ी, कृष्ण चंदन, हिमांशु व यथार्थ शुक्ला ने ग्रीन बैल्ट ल कृष्ण सूद व सहजजोत ने एडवांस ब्राउन बैल्ट हासिल की। इस अवसर पर कोच अजय कुमार, कोच सुमन संदल सैनी, कोच समृति शैली, युशकरम सिंह, संजीव कुमार, हरदयाल सिंह व भुवेश सैनी का विशेश योगदान रहा। कैंप के अंतिम दिन अनमरीक चौहान ने बच्चों व अतिथियों के लिए विशेष रूप से प्रबंध किए। अंत में अकादमी की तरफ से प्रबंधकों द्वारा 7 दिनों तक बच्चों को इस कैंप में भेजने के लिए अभिावकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर अकादमी ने वचनबद्धता दौहराते हुए कहा कि होशियारपुर को मार्शल आटर््स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाने के लिए प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here