आबकारी विभाग की कार्यवाई: मिआनी मंड इलाके से बरामद की 17450 किलो लाहन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। आबकारी विभाग तथा टांडा पुलिस की टीम ने मंड इलाके में ब्यास दरिया किनारे वाले इलाके में बड़ा सर्च आपरेशन करके भारी मात्रा में नजायज़ शराब बनाने का सामान बरामद किया है।

Advertisements

जिला पुलिस मुखी नवजोत सिंह माहल, आबकारी कमिश्नर अवतार सिंह कंग तथा एक्साइज अफ़सर ब्रिज मोहन के दिशा निर्देशों अधीन थानामुखी टांडा इंस्पैक्टर बिक्रम सिंह, आबकारी इंस्पैक्टर तरलोचन सिंह, महिंदर सिंह, मंजीत कौर, परविंदर सिंह, मुश्ताक, जसपाल सिंह, कश्मीर सिंह, ठेकेदार मंजीत सिंह सरपंच, रणजीत सिंह, गुरमेल सिंह तथा सरबजीत सिंह की टीम ने इस कार्यवाई को अंजाम दिया है।

सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने नाजायज़ शराब बनाने वाले किसी अज्ञात तस्कर के अड्डे का पर्दाफ़ाश करते हुए ब्यास दरिया इलाके में से 17450 किलो लाहन, पलास्टिक की तीन चालू भ_ियां, 17 तिरपाल, 3 ड्रम, पाइप तथा अन्य सामान बरामद किया है। बरामद की गई लाहन को मौके पर ही नष्ट करवाया गया है। हालाँकि इस दौरान कोई भी तस्कर टीम के काबू नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here