जिले के दोनों एडीसी ने लगवाई कोविड वैक्सीन, अब तक 412 फ्रंटलाइन योद्धा आए आगे

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) विशेष सारंगल और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) जसबीर सिंह द्वारा शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल जालंधर में कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के लिए बनाई गई सैशन साइट में कोविड वैक्सीन के टीके लगवाए गए। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) विशेष सारंगल और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) जसबीर सिंह जिन के साथ मैडीकल सुपिरिटेंडेंट डा.परमिन्दर कौर, ज़िला टीकाकरण अधिकारी डा.राकेश कुमार भी मौजूद थे, की तरफ से कोविड वैक्सीन टीकाकरण दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डाक्टरों की देख-रेख में वैकसीन लगवाई।
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद वे बिल्कुल ठीक महसूस कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने लोगों को अपील की कोविड वैक्सीन मुहिम सम्बन्धित अफवाहों से सचेत रहें। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित और असरदार है और फ्रंटलाईन वर्कर के तौर पर रजिस्टर्ड कोविड योद्धाओं को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया क 51 स्वास्थ्य श्रमिकों समेत 412 फ्रंटलाइन के कोविड योद्धाओं को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन लगाने को मिल रही प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते ज़िला प्रशासन की तरफ से छह सैशन साइट्स को बढ़ाकर आठ कर दिया गया है जिनमें सिविल अस्पताल, एस.डी.एच. फिलौर, सी.एच.सी. आदमपुर, काला बकरा, बस्ती गुजां, 2 सैशन साईटें पी.ए.पी. और पी.एच.सी. जमेशर ख़ास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही कोविड वैक्सीन से सम्बन्धित टीकाकरण मुहिम और तेज होती है तो अन्य विभागों के आधिकारियों और कर्मचारियों को भी शैड्यूल अनुसार कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here