फ़िरोज़पुर: गोल्डन ऐरो डिवीजन ने शहीद मेजर मलकीत सिंह ब्राड, महावीर चक्र का मनाया शहीदी दिवस

फ़िरोज़पुर  (द स्टैलर न्यूज़)। गोल्डन एरो डिवीजन द्वारा आज शहीद मेजर सरदार मलकीत सिंह बराड़, महावीर चक्र (मरणोपरांत) के शहीदी दिवस को उनके पैतृक गाँव आलमवाला कलां, जिला मोगा में मनाया गया ।  शहीद मेजर सरदार मलकीत सिंह बराड़ ने पुंछ (J&K) में पाकिस्तान के साथ 1948 के संघर्ष के दौरान अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया था ।

Advertisements

सेहजरा ब्रिगेड के कमांडर द्वारा मोगा में रहने वाले वरिष्ठतम युद्ध के दिग्गजों और शहीद मेजर सरदार मलकीत सिंह बराड़ की इकाई के प्रतिनिधियों के साथ, फॉर्मेशन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।

समारोह का आयोजन सैन्य सम्मानों और परंपराओं के अनुसार मेमोरियल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया था और वज्र कोर-द डिफेंडर्स ऑफ आर्मी पाइप बैंड द्वारा मार्शल धुनों को बजाया गया । शहीद मेजर की धर्मपत्नी वीर नारी श्रीमती बलबीर कौर के लिए सम्मान चिन्ह भेजे गए जो की वृद्धावस्था और बीमारी के कारन इस समारोह में शामिल ना हो सकी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here