जिला स्तरीय युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन 15 फरवरी तक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवा मंडलों या महिला मंडलों को नेहरू युवा केंद्र संगठन इस वर्ष भी जिला स्तर पर पुरस्कृत करने जा रहा है। यह जिला स्तरीय पुरस्कार गत वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान किए गए कार्यों के लिए दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए नेहरू युवा केंद्र कार्यालय हमीरपुर ने जिला के युवा संगठनों से 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Advertisements

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रोहित यादव ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं साहसिक गतिविधियों, ग्रामीण क्षेत्रों में परिसंपत्तियों के निर्माण, युवाओं को स्वरोजगार, स्वच्छता अभियान, सामाजिक बुराईयों का उन्मूलन और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले तथा केंद्र सरकार द्वारा घोषित महत्वपूर्ण दिवसों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने वाले युवा मंडलों या महिला मंडलों को इस वर्ष भी नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्रदान करने जा रहा है। युवाओं को राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ये पुरस्कार दिए जाते हैं।

रोहित यादव ने बताया कि युवा क्लब पुरस्कार योजना के तहत जिला स्तर पर 25 हजार रुपये एवं प्रशंसा पत्र और राज्य स्तर पर 75 हजार रुपये एवं प्रशंसा पत्र दिए जाते हैं। इनके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 3 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए पात्र युवा मंडल या महिला मंडल वर्ष 2019-20 की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट के साथ 15 फरवरी तक बचत भवन हमीरपुर स्थित नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222271 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here