अकाली-भाजपा का वार: उद्घाटनों की लालसा छोड़ ग्रांटें वापस जाने से रुकवाएं कांग्रेसी विधायक

BJP-Akali_councellor-meeting-tikshan-sood-hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशियारपुर के अकाली-भाजपा पार्षदों की एक बैठक पूर्व मंडल प्रधान भाजपा विनोद परमार के जगतपुरा में स्थित गृह में आयोजित की गई। जिसमें समूह अकाली-भाजपा पार्षदों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री तीक्षण सूद व नगर निगम के मेयर शिव सूद भी बैठक में विशेष तौर पर शामिल हुए। इस बैठक में अकाल-भाजपा सरकार के समय आई ग्रांटों और उनके साथ किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की। मेयर शिव सूद ने बैठक दौरन अफसोस प्रगट करते हुए बताया कि पंजाब की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने नगर निगम व लिा परिषद को एक पत्र जारी किया है, जिसके अनुसार अकाली -भाजपा सरकार के समय जारी की गई और न प्रयोग की गई ग्रांटों की रकम वापस मांग ली है। जिससे वार्ड नं 31 के रेलवे मंडी स्थित पार्क को विकसित करने के लिए पिछली

Advertisements

सरकार द्वारा जिला परिषद को भेजी गई 30 लाख की ग्रांट, वार्ड नं 11 अड्डा माहिलपुर में आधुनिक शौचालय बनाने के लिए भेजे गए 7.10 लाख रुपए औरवार्ड नं 35 में पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल द्वारा होशियारपुर में किए गए संगत दर्शन दौरान प्रलाद नगर में बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भेजे गए 3.5 लाख रुपए जिला परिषद के अधिकारियों द्वारा मौजूदा सरकार को वापस भेजने की तजवीज बनाई जा रही है। जिससे यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करवाने में दिक्कत आएगी। इस तरह अन्य सभी विकास के कार्य करवाने से शहर निवासी वंचित रह जाएगे। इसके अलावा विकास के पी.आई.डी.बी. स्कीम तले भेजी जा रही ग्रांटों की तीसरी किश्त भी जारी नहीं हुई। जिससे चल रहे कार्यों में रुकावट पडऩे का खदसा पैदा हो गया है। इस मौके पर अकाली भाजपा नेताओं ने कहा कि एक ओर मौजूदा कांग्रेसी विधायक विकास के कार्यों का उदघाटन करने की तीखी लालसा नजर आ रही है पर दूसरी ओर उनके द्वारा पिछली सरकार द्वारा जारी की गई ग्रांटों के वापसी निर्देश व रहती ग्रांटों को तुरंत जारी करवाने के लिए किसी किस्म की कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले रिकार्ड मुताबिक जब भी कांग्रेस सरकार आई है विकास के कार्य रोके गए है। इसी कड़ी में पिछली बार कांग्रेस सरकार द्वारा होशियारपुर का बस स्टैंड 5 वर्ष बनने से रोका गया। अकाली-भाजपा नेताओं ने मौजूदा कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी कि अगर पिछली अकाली-भाजपा सरकार द्वारा विकास के लिए जारी किए फंड वापस मंगवाए या उनकी अदायगी रोकी गी तो कांग्रेस की लोक विरोधी नीतियों को जनता में लेकर जाएगे और विकास के

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

मुद्दे पर सरकार द्वारा लोगों के साथ किए जा रहे धक्के विरुद्ध सडक़ों पर उतने से भी गुरेज नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह पिपलांवाला, डिप्टी मेयर शुकला शर्मा, पूर्व मंडल प्रधान व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, पार्षद अवतार सिंह जौहल, निपुन शर्मा, रूप लाल थापर, रिटा. डी.एस.पी. मलकीत सिंह, सर्बजीत सिंह, संतोख सिंह औजला, कुलवंत सिंह सैनी, मनजीत सिंह राय, विक्रमजीत सिंह कलसी, नरिंदर सिंह, बलविंदर बिंदी, विनय कुमार, सुरेखा बरजाता, नरिंदर कौर, मीनू सेठी, सविता सूद, सुनीता दुआ, कविता परमार, रणजीता चौधरी, गुरप्रीत कौर, प्रिया भी इस मौके मौजूद थे।

better-think-harjit-matharu-hoshiarpur-advt

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here