कई उम्मीदें जुड़ी हैं आने वाले पल से, क्योंकि, जल है तो कल है: विधायक डोगरा

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। चण्डीगढ़ में चल रही 15वीं पंजाब विधानसभा के 14वें सत्र में “निशान वाले प्रश्नों की सूची अनुसार” हल्का विधायक दसूहा ने क्रम संख्या 5 एवं “निशान वाला प्रश्न नंबर” 3205 के आधार पर जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग मंत्री के समक्ष अपने निर्वाचन क्षेत्र के कंडी क्षेत्र में पीने के पानी की दयनीय अवस्था को उजागर किया। विधायक ने बताया की पीने का पानी इंसान की मूलभूत आवश्कताओं में से एक है पर “जल ही जीवन”है के नारे के विपरीत उनका कंडी क्षेत्र जीवन की इन बूंदों के लिए पिछले कई दशकों से तरस रहा है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि उनके पिता भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब स्वर्गीय रमेश चंद्र डोगरा के कार्यकाल में उनके समय के मुताबिक कंडी क्षेत्र के घर घर तक पानी की सप्लाई को जरूर पहुंचाया गया पर आज भी कंडी क्षेत्र पीने के पानी के अभाव की त्रासदी झेल रहा है जिसका स्थाई हल करने की आवश्यकता है अत: वह पंजाब सरकार से अपील करते हैं कि ऐसी योजना को क्रियांवित रूप प्रदान किया जाए कि उनके कंडी क्षेत्र का एक भी परिवार पीने के पानी को न तरसे इस प्रश्न के उपरांत अब दसूहा निर्वाचन क्षेत्र का ध्यान दसूहा को ज़िला बनाने के प्रश्न पर केंद्रित है जो क्रम संख्या 19 निशान वाला प्रश्न नंबर 3183 के अनुसार विधानसभा में रखा जाएगा अब दसूहा निर्वाचन क्षेत्र के बेहतर कल का परिणाम तो भविष्य के गर्भ में है परंतु विधायक ने अनेकों मुद्दों में से इन दो मुद्दों को प्राथमिकता प्रदान कर अपनी काबिलियत और लियाकत का सुबूत अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के सामने रख दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here