197 गांवों के पीने के पानी के संकट के निवारण हेतु 221 करोड़ का प्रोजेक्ट पहले चरण में पहुंचा: विधायक अरुण डोगरा

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। 15वीं पंजाब विधानसभा के 14वें सत्र में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग मंत्री के समक्ष अपने निर्वाचन क्षेत्र के कंडी क्षेत्र में पीने के पानी की दयनीय अवस्था को उजागर करते ही संबंधित विभाग द्वारा हक़ीक़त की धरातल पर काम आरंभ किया जा चुका है। इस संबंधी जानकारी देते हुए हल्का दसूहा के विधायक अरुण डोगरा के निजी सहायक अरुण ऋषि ने कहा कि विभाग के माननीय मंत्री रजिया सुल्ताना ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा की कंडी क्षेत्र में पीने के पानी की सुविधा निर्विघ्न देने के लिए सरकार की ओर से 221 करोड़ की लागत से बहु गांव जल सतह परियोजना की रिपोर्ट विभाग द्वारा प्राप्त करने के उपरांत उसे आवश्यक वित्तीय सहायता हेतु पंजाब वित्तीय विभाग को भेजा जा चुका है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि दसूहा, हाजीपुर और भूंगा के 197 गांवों को लाभ प्रदान किया जाएगा। हल्का विधायक अरुण डोगरा ने कहा कि उनके पिता का भी यही सपना था कि कंडी क्षेत्र का कोई भी परिवार इस त्रासदी को ना झेले और यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात होगी उनके द्वारा बरसों पहले देखे इस सपने को मैं अपनी आंखों से सच होता देख पाऊंगा। उन्होंने एक शायरी के माध्यम से कहा कि “जख्म सूखा और धरा को हरा होना चाहिए,पानी आंखों से नही नदियों में बहना चाहिए”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here