समाज में शिक्षा का मुख्य महत्व: मीनू सेठी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोई भी समाज शिक्षा के अभाव में आगे नहीं बढ़ सकता और इसलिए समाज के जिम्मेवारी लोगों को यह दायित्व प्रमुखता से अपने कंधों पर लेना चाहिए। ये शब्द भाजपा जिला महामंत्री एवं पूर्व पार्षद मीनू सेठी ने फतेहगढ़ में सरकारी प्राइमरी स्कूल में अशोक लखनपाल द्वारा अपनी पत्नी की पुण्य स्मृति में बनवाए कमरे के स्कूल को समर्पित करने के मौक़े पर कहे। यहां ये उल्लेखनीय है की मीनू सेठी ने अपने कार्य काल में बच्चों के आठवीं कक्षा के बाद दूर जाने की असुविधा से बचने के लिए स्कूल को नौवीं और दसवीं तक अप्ग्रेड करवाया था। उसके बाद पहल करते हुए मीनू सेठी ने मोहल्ले और नगर में से गण्यमान्य लोगों के सहयोग से स्कूल के प्रांगण में दो कमरों का निर्माण करवाया था। उन कमरों के समर्पण कार्यक्रम में अशोक लखनपाल ने यह घोषणा की थी की वे अपने स्वर्गीय पत्नी उमा लखनपाल की याद में कमरे के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देंगे। आज उनके सहयोग से एक और कमरा स्कूल में पूरा हो गया है।

Advertisements

आज पूजा अर्चना के बाद विधिवत इस नए बने कमरे को स्कूल को समर्पित किया गया।इस अवसर पर अशोक लखनपाल ने कहा की उन्हें ये प्रेरणा मीनू सेठी के प्रयत्नों से मिली। जिन्होंने अपने प्रयत्न जारी रखे और लोगों के सहयोग से कमरों के प्रोजेक्ट को पूरा किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा इंसान की बुनियादी ज़रूरत है और उन्हें खुशी है की वो स्कूल के लिए किसी रूप में अपना छोटा सा योगदान डाल पाए हैं। इस अवसर पर प्राइमरी सेक्शन के प्रिन्सिपल नीतू शर्मा एवं स्टाफ़ ने अशोक लखनपाल का धन्यवाद किया और स्कूल की तरफ़ से उन्हें सम्मान चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर ब्रिज मोहन, हरदयाल भट्टी, जनक राज, प्रो. विजय कुमार, अनुज शर्मा, प्रशांत सेठी, चंचला देवी व किरण सैनी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here