जिलाधीश ने गांव कानियां और बघेला में कैटल पांड और जल सप्लाई योजना के लिए 84.53 लाख की राशि मंजूर

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। अवारा पशुओं की समस्या से निपटने के साथ पीने वाले पानी की उपयुक्त स्पलाई को यकीनी बनाने के लिए जिलाधीश घनश्याम थोरी ने शाहकोट ब्लाक के गांव कानियां में केटल पांड बनाने और नकोदर ब्लाक के गांव बघेला में नई जल सप्लाई योजना के लिए 84.53 लाख की राशी मंजूर की। जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज्य और जल स्पलाई और सैनिटेशन विभागों को अपने प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया,ताकि प्रोजैक्टों के लिए अपेक्षित राशि ट्रांसफर की जा सके। जिलाधीश ने कहा कि दोनों प्राजैक्ट बहुत महत्वपूर्ण हैं। जिसका एक उदेश्य बेसहारा पशुओं की समस्या को ख़त्म करना है ,वहीं दूसरा लोगों को पीने वाले साफ़ पानी को यकीनी बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होनें बताया कि शाहकोट ब्लाक के गाँव कानियां में केटल पांड बनाने के लिए जि़ला खनिज फंड में से 38.55 लाख रुपए ख़र्च किये जाएंगे, जबकि गांव बघेला में नई जल स्पलाई योजना पर 46.03 लाख रुपए ख़र्च किये जाएंगे। जिलाधीश ने कहा कि इसके साथ गांव बघेला, वेहडा और रायपुर अराईया से संबंधित लगभग 4000 जनसंख्या की ज़रूरत पूरी होंगी।

Advertisements

उन्होनें कहा कि इस योजना अधीन पानी की स्पलाई की नई पाईपें बिछाने और इन तीनों गाँवों के सभी घरों में कार्यशील पानी के कुनैक्शन दिए जाएंगे। इस दौरान माइनिंग कानून के अंतर्गत वसूली की स्थिति की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने माल आधिकारियों को नियमों अनुसार डिफाल्टरों की जायदादों को ज़ब्त करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के आदेश दिए। इसके इलावा उन्होनें ख़ुराक और सिविल स्पलाई विभाग के आधिकारियों को आदेश दिए की वह ईंट-भट्टे मालिकों को तब तक सर्टिफिकेट जारी न करे, जब तक वह माइनिंग विभाग से अपेक्षित सर्टिफिकेट ले कर नहीं आते। इस अवसर पर जि़ला माइनिंग अधिकारी बलतेज सिंह गर्चा, कार्यकारी इंजीनियर सुखपिन्दर सिंह, कार्यकारी इंजीनियर पीपीसीबी कुलदीप सिंह, एसडीएम शाहकोट डा. संजीव शरमा और एसडीएम फिल्लौर डा. विनीत कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here