विधायक गिलजियां ने दी कैम्ब्रिज अर्थ स्कूल का किया उदघाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा में राष्ट्र स्तरीय शिक्षा सहूलतों वाले कैम्ब्रिज अर्थ स्कूल के उदघाटन मौके शानदार समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग उपरांत संस्था चेयरमैन दौलत राम महिंद्रू तथा प्रधान गगन वैद के नेतृत्व में तल्ला मद्दा रोड पर अहियापुर नज़दीक खुले इस स्कूल का उदघाटन मुख्य मेहमान मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किया। इस मौके विशेष मेहमान एडवोकेट राजेश ओहरी तथा पंजाब कांग्रेस प्रवक्ता दलजीत सिंह गिलजियां, नगर कौंसल पार्षद तथा शिक्षा शास्त्री इत्यादि मौजूद थे। इस मौके स्कूल का उदघाटन करने के बाद विधायक गिलजियां ने प्रबन्धकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्कूल इलाके के लिए वरदान साबित होगा।

Advertisements

प्रिंसिपल सपना कुमार, डी एस पी दलजीत सिंह खख, ओमकार वैद, बलराज महिन्द्रू, पार्षद आशू वैद, बाबू रूप लाल, हरी कृष्ण सैनी, गुरसेवक मार्शल, राजेश लाडी, राकेश बिट्टू, विप्पन मरवाहा, राजेश मरवाहा, गुरमुख सिंह, गोल्डी कलियाणपुर, एन एन सैनी, राजीव कुकरेजा, रविंदरपाल सिंह गोरा, कृष्ण बिट्टू, एडवोकेट हरकमल सहोता, देव शर्मा, गुरदेव सिंह, मनी शहबाज़पुर, दलजीत सिंह, मलकीत सिंह, तजिंदर सिंह ढिल्लों, बलराम पुरी, कमलजीत सिंह, विवेक खुल्लर, निशांत वैद, राहुल जसरा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here