जेम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में टाटा मोटरर्ज ने आयोजित की कार्यशाला, ड्राइवरों को दी ट्रेनिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जेम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर टाटा मोटरर्ज के सौजन्य से बस ड्राइवरों व कंडक्टरों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर लिबड़ा ऑटोमोबाईल के पदाधिकारियों व विशेषज्ञों ने गहनता से परिशिक्षित किया। टाटा मोटरर्ज के एसएसएम अमन बाली ने बताया कि सभी बस ड्राइवरों व हैल्पर स्टॉफ को परिशिक्षित करना उनकी कंपनी का मुख्य उद्देश्य है।

Advertisements

इस दौरान नितिन शर्मा, गुरजीत सिंह, धीरज सेठी, दिनेश कुमार व बलबीर सिंह पूरी टीम के द्वारा कार्यशाला में बी-4 व बी-6 माडलों के बारे में विस्तार से समझाया गया। स्कूल का प्रिंसीपल वैशाली शर्मा ने बताया कि ये कार्यशाला बस ड्राइवरों व कंडक्टरों को आधुनिक तकनीकों से स्टाफ निश्चय ही लाभान्वित हो सकेगा। स्कूल के सीईओ राघव वासल ने बताया कि ये कार्यशाला भविष्य में स्कूल स्टाफ के लिए सहायक सिद्ध होगी। इस विषय में स्कूल के प्रैजीडेंट केके वासल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन हमेशा अपने कर्मचारियों को उत्तम कार्यशालाओं द्वारा परिशिक्षित करना अपना फर्ज समझता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here