धन्वंतरि वैद्य मंडल ने चार दिवसीय मैडिकल शीविर में की 8 हजार मरीजों की जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। धन्वंतरि वैद्य मंडल होशियारपुर कार्यक्षेत्र पंजाब की तरफ से श्रावण नवरात्रों के उपलक्ष्य में चौहाल में पहले नवरात्रे से पांचवे नवरात्रे तक चार दिवसीय फ्री मेडीकल कैंप आरंभ किया गया। समापन समागम दौरान कैंप का उद्घाटन जत्थेदार जोगिंदर सिंह ने किया।

Advertisements

धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप के दौरान विभिन्न वैद्यों की टीमों ने मरीजों की जांच कर उन्हे नि:शुल्क दवाई प्रदान की। गोराया से विशेष तौर पर पंहुचे वैद्य धर्म सिंह ने लगभग 200 घायलों का इलाज किया व वैद्य टीम ने 8 हजार थकावट, बुखार व पेट से संबंधित बीमारियों के मरीजों की जांच की। मंडल प्रधान वैद्य सुमन सूद ने बताया कि इस दौरान कुरुक्षेत्र से भी विशेष तौर पर वैद्य अमित गुलियानी सेवा करने आए।

इस दौरान इकबाल सिंह मठारु, ज्योति, विनोद सन्यासी, चंदरशेखर, दीपक, गुरमेज राम बंगा, हरमेश कुमार, मनप्रीत कौर, इंद्रजीत कौर, चारू, हैरी, चमन लाल, नरिंदर कुमार, धर्मिंदर, हरविंदर सिंह, अजय कुमार, बलवीर सिंह सहित लगभग 72 वैद्य शामिल हुए। सभी वैद्य को जोगिंदर सिंह ने सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here