सिलाई कढ़ाई सेंटर के दूसरा बैच में पास हुई लड़कियों को बांटे सार्टीफिकेट

होशियारपुर/हरियाना(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। डा. एस.पी. सिंह ओबरॉय द्वारा संचालित सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा सिद्धेश्वर श्री बाबा सरवन नाथ जी के पावन दरबार गांव जनौड़ी में चलाए जा रहे निशुल्क सिलाई कढ़ाई सेंटर के दूसरे बैच की पास हुई लड़कियों को सार्टीफिकेट बांटते हुए मंदिर कमेटी के चेयरमैन अशोक डढबाल, प्रधान रूप सिंह, सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि डा. एस.पी सिंह ओबरॉय एक मसीहा के रूप में भाई कन्हैया जी की प्रेरणा से सर्वे भवन्तु सुखिन: की कामना लिए इस धरा पर आए हैं।

Advertisements

उन्होंने गांव जनौड़ी ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में नि:शुल्क सिलाई कढ़ाई सैंटर नि:शुलक कंप्यूटर सिखलाई केंद्र खोल कर मानवता की अनूठी मिसाल कायम की है। इस मौके राकेश शर्मा ने बताया कि डा. ओवराय जी के मार्गदर्शन में अकेले गांव जनौड़ी में ही 132 लोगों की आंखों का सफल आप्रेशन करवा कर उन्हें नई जिन्दगी प्रदान की है। अकेले डा. ओबराय की जेब से आने वाले फंडों से ट्रस्ट द्वारा वेसहारा एवं विधवा वहनों को मासिक पैंशन के रूप में सहायता राशि प्रदान की जा रही है। कमेटी के सभी सदस्यों ने इस महान दानी की लंबी आयु के लिए अरदास की। इस मौके अन्य के इलावा सतीश, सुखवीर, जगदीश, कुलदीप, कैलाश, मनोहर, वरूण, अनिल, लखन लाल तथा सैंटर की शिक्षिका किरन शर्मा भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here