कोरोना के मरीज़ों के लिए 75 बैड, 65 मरीज़ दाखिल तथा 35 को लगी ऑक्सीजन: कर्मबीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल अस्पताल में कोरोना के मरीज़ों के लिए 75 बैड हैं और 65 मरीज़ दाखिल हैं, जिनमें से 35 को ऑक्सीजन लगी है और शहर के अंदर कोरोना के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह विचार जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मबीर बाली ने पी.सी.एस. अधिकारी कृपालवीर सिंह से मुलाकाल करके व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना फैलने का मुख्य कारण नौजवान हैं जिनमें कोरोना के प्रति प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण उन पर कोरोना का असर कम होता है, परन्तु इनके संपर्क में आने से बर्जुग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा मास्क ही कोरोना से बचने का एकमात्र हल है, इसे ज़रुर लगाया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त कोरोना से बचाव के लिए गर्म पानी पीना चाहिए, हाथों को बार-बार धोना चाहिए।

Advertisements

पी.सी.एस. अधिकारी के दिशा निर्देश पर आज संघर्ष कमेटी की ओर से थ्री व्हीलर पर बैनर लगा कर शहर में घुमाया गया तथा दुकानदारों के साथ मीटिंग करके उन्हे मास्क बांटे गये ताकि अपने ग्राहकों को मास्क बांटे और उन्हे समझायें कि मास्क ज़रुर लगायें । आज जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाये हुए थे उन्हें मास्क बांटे गये। वहां पर ’’आप बचें और दूसरों को बचायें, मास्क है ज़रुरी इसे ज़रुर लगाएं के बैनर भी लगाए गये हुए थे। मास्क ना पहनने वाले लोगों से मास्क देते समय कहलवाया गया कि ’’मैं मास्क ना पहन कर कोरोना को फैलाने में मदद कर रहा हुं, तथा आगे से मैं मास्क पहनुंगा शप्थ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर कृपाल सिंह, जगन्नाथ सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here