गांव चक्कोवाल में पोषण अभियान के तहत लगाया जागरूकता पखवाड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. रणजीत सिंह घोतरा के निर्देशों पर पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत 16 मार्च से 31 मार्च तक मनाए जा रहा पोषण पखवाड़े संबंधी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव चक्कोवाल में सीनियर मैडीकल अधिकारी डा. बलदेव सिंह की अगुवाई में सरपंच सतनाम सिंह की अगुवाई में किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं, नवजन्मी बच्चियों की माताओं तथा अन्य लोगों को पोष्टिक आहार खाने संबंधी भरपूर जानकारी दी। इस आहार संबंधी जागरूकता प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

Advertisements

मदर मैरी नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं की तरफ से अनिमीया से बचाव करने के लिए पोष्टिक आहार लेने के लिए उत्साहित करता हुआ मंचन आयोजित किया गया। इसके साथ-साथ समय पर हाथ धोने की प्रक्रिया के बारे भी जानकारी दी। कैंप दौरान जानकारी देते हुए डा. बलदेव सिंह ने बताया कि हमें अपने खाने की आदतों में सुधार करने की आवश्यकता है। क्योंकि, छोटे बच्चों में कुपोषण ज्यादा चिंता का विषय है। इस अवसर पर डा. बलदेव सिंह, डा. मनविंदर कौर, बीईई रमनदीप कौर के अलावा प्रिंसीपल अंजू चावला, स्टाफ जसप्रीत कौर, पंच सीमा रानी, पंच रछपाल कौर, प्राइमरी स्कूल हैड टीचर तलविंदरपाल, टीचर आशा देवी, आशा, गुरदीप कौर आदि सहित गांव वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here