डा. राज ने निजी खर्च पर खिलाडिय़ों के लिए नकद ईनाम की घोषणा की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। चंडीगढ़ में हुई जूनियर नैशनल रैसलिंग चैंपियनशिप में 97 किलो भार वर्ग में होशियारपुर के बोहण पट्टी के नरिंदर सिंह चीम पुत्र तरलोचन सिंह चीमा ने गोल्ड मैडल जीता। इस उपलब्धि के लिए पर हल्का विधायक डा. राज कुमार ने नरिंदर सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। डा. राज कुमार ने निजी तौर पर नरिंदर सिंह को 51 हजार रुपए का नकद ईनाम भी दिया। उन्होंने कहा कि हल्का चब्बेवाल के नौजवान की इस प्राप्ति पर उनको गर्व है। इस मौके पर डा. राज कुमार ने घोषमा भी की कि उनके हलका चब्बेवाल के जो भी लडक़ा व लडक़ी किसी भी खेल के नैशनल लैवल में गोल्ड मैडल जीतेगा उसको 51 हज़ार पर स्टेट लैवल पर गोल्ड मैडल जीतने 21 हज़ार रुपए उनके द्वारा निजी तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हल्का चब्बेवाल के नौजवान की इस प्राप्ति पर उनको गर्व है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अपने हलके के नौजवानों को खेलों प्रति सुचेत करने के लिए व हौंसला बढ़ाने के लिए वह हमेशा कोशिश करते रहते है। अपनी इस सोच तहत उन्होंने हलके में 5 स्टेडियम 70 जिम भी बनवाए है। विधायक डा. राज कुमार ने नरिंदर सिंह के परिवार के मैंबरों को बधाई देते हुए कहा कि उनके लिए भी गर्व की बात है कि उनके इलाके के नौजवान ने नैशनल रैसलिंग में गोल्ड मैडल हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेलें हमारे जीवन का हिस्सा है और इससे हमारा शरीर भी तंदरुस्त रहता है। इस मौके पर जसपाल सिंह पंडोरी बीबी, शिंदरपाल कोच सरपंच पट्टी, तरलोचन सिंह नंबरदार, कुलविंदर चीमा, जगतार सिंह भुंगरनी लखविंदर राणा बठुला, पूर्व सरपंच लक्खी पट्टी, राणा चब्बेवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here