चोरी के आरोप में पिपलांवाला का अजय सहित 3 गिरफ्तार, बिना जांच मकान देने वाला मकान मालिक भी गिरफ्तार

जालंधर (द स्टैल न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। पुलिस कमिशनर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशों व एडीसीपी अश्विनी कुमार, एसीपी वैस्ट पलविंदर सिंह तथा बस्ती बावा खेल थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों की अगुवाई में चोरी व लूटपाट करने वालों की धरपकड़ के लिए चलाई मुहिम के तहत एसआई महावीर सिंह व उनकी टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

Advertisements

थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरिंदर कुमार पुत्र जय राम निवासी गौंस मोहल्ला नकोदर, हाल निवासी 39 डी पंज पीर कालोनी लैदर काम्पलैक्स जालंधर, अजय कुमार पुत्र बिंदर कुमार निवासी पिपलांवाला, जिला होशियारपुर (हाल निवासी 39 डी पंज पीर कालोनी लैदर काम्पलैक्स जालंधर) तथा विक्रम कुमार उर्फ विक्की पुत्र महिंदर राम, निवासी रानी बंगला थाना सराइया जिला मुजफ्रपुर (हाल निवासी पंज पीर कालोनी लैदर काम्पलैक्स जालंधर) के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि इनसे एक लैपटॉप, एक सोने की मुंद्री, एक चांदी की मुंद्री, एक मोबाइल, एक एयर पैड तथा 47 हजार 200 रुपये की भारतीय करंसी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को सुखविंदर कुमार उर्फ काका पुत्र बाबू राम निवासी मकान नंबर एफ 11, पंज पीर कालोनी लैदर काम्पलैक्स जालंधर की शिकायत पर दर्ज किया या था। उसने बताया था कि वह घर में ही करियाने की दुकान करता है तथा दुकान के ऊपर घर में परिवार सहित रहता है।

12 अप्रैल को रात्रि करीब 9 बजे वह दुकान बंद करके अपने परिवार के साथ चला गया था तथा दुकान के गल्ले में बनी सेफ में दो दिन की सेल के पैसे जोकि करीब 47 हजार 200 रुपये थे पड़े थे। वहां पर पहले से ही एक सोने व एक चांदी की मुंद्री पड़ी हुई थी। अगले दिन सुबह जब वह नीचे आया तो उसने दुकान का अंदर वाला दरवाजा टूटा हुआ देखा। जिसके बाद उसने अपने पत्नी को नीचे बुला लिया और देखा कि दरवाजे के साथ-साथ सेफ भी टूटा हुआ था। सेफ में से सारा कैश व मुंद्रीयां गायब थीं। ऊपर जाकर उन्होंने चैक किया तो पता चला कि चोर उसके बेटे का लैपटॉप व ए यर पैड भी चोरी करके ले गए हैं। थाना प्रभारी सेखों के अनुसार शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को पुलिस द्वारा लगाए गए नाके दौरन पुलिस ने सुरिंदर कुमार के हाथ में एक थैला पकड़ा हुआ देखा व शक होने पर जब उसे रोककर देखा गया तो थैले में से लैपटॉप बरामद हुआ, अजय कुमार की जेब से सोने व चंदी की मुंद्री बरामद हुई तथा तीसरे आरोपी विक्रम के पास से मोबाइल व एयर पैड बरामद हुए। पूछताछ दौरान सुरिंदर ने चोरी के पैसों में से अपने हिस्से के 10 हजार रुपये अपने किराये के मकान के कमरे से दिए, अजय कुमार ने 14 हजार 200 रुपये तथा विक्रम से 23 हजार रुपये बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने उपरांत आगे की कार्यवाही शुरु कर दी गई है।

थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि इसी मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस को बिना बताए व दस्तावेजी सूचना दिए उक्त लोगों को किरायेदार रखने के आरोप में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि डीसीपी द्वारा जारी निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए उक्त लोगों को बिना जांच पड़ताल किए कमरा किराये पर देने के आरोप में मकान मालिक जीवन कुमार पुत्र स्व. पूर्ण चंद निवासी एफ-16 पंज पीर कालोनी जालंधर के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here