दशमेश नगर जालंधर निवासी तांत्रिक दंपत्ति होशियारपुर में चढ़ा लोगों के हत्थे, पुलिस को सौंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव थथलां में आज 30 जुलाई को उस समय हंगामा हो गया जब एक परिवार की लडक़ी को ठीक करने का दावा करके ठगने वाले तांत्रिक दंपत्ति का पर्दाफाश करते हुए लोगों ने उन्हें काबू कर लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस संबंधी मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Advertisements

जानकारी अनुसार गांव थथलां निवासी बलजिंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी बीमार रहती है तथा उसके ईलाज के लिए वे काफी जगहों पर गए। इसी दौरान उनका संपर्क जालंधर के दशमेश नगर निवासी राकेश कुमार पुत्र ब्रज मोहन तथा उसकी पत्नी राज रानी के साथ हुआ। दोनों ने उनकी बेटी को ठीक करने का दावा किया और उन्हें व उनकी बेटी को लेकर वह अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर ले कर गए।

इस दौरान उन्होंने हजारों रुपये की नकदी उनसे ली। मगर उनकी बेटी को कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने बताया कि आज जब वे यहां आए हुए थे तो उक्त दंपत्ति द्वारा ठगी किए जाने की सारी कहानी को वे समझ गए और इस दौरान हुई बातचीत एवं शोर सुनकर गांव निवासी इकट्ठा हो गए। सारी कहानी जब सबके सामने आई तो लोगों ने उन्हें धर दबोचा और थाना सदर पुलिस के पास ले आए। पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला नंबर 116, धारा 416/419-420 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here