एन.आर.आई. निक्कू ने बेटी बलविंदर के जन्मदिन पर लगाया आंखों का नि:शुल्क चैकअप कैंप

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। प्रवासी पंजाबी बलविंदर सिंह निक्कू की ओर से अपनी बेटी बलविंदर कौर लुबाना के 15 वें जन्मदिन मौके बाबा बूटा भगत यादगारी हाल उड़मुड़ में एक दिवसीय आंखों का नि:शुल्क चैकअप कैंप लगाया गया। सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसोसिएशन के सहयोग से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस कैंप का उदघाटन मुख्यअतिथि एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह काजल ने किया। इस दौरान प्रवासी पंजाबी निक्कू यू.के. के इस समाजसेवा के मिशन की सराहना की।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बेटी के जन्मदिन पर जरूरतमंद मरीजों को सेहत सुविधा प्रदान कर के समाज के अंदर एक अलग किस्म की प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। कैंप दौरान वेवज़ हस्पताल टांडा से डा. पीयूश सूद, योगेश कुमार, अमनदीप दीपू, कुलविंदर कौर, राजिंदर सिंह की टीम ने 253 मरीज़ों की आँखों का चैकअप कर 70 मरीज़ों को आप्रेशन के लिए चुना। जिनके ऑपरेशन वेव्ज़ अस्पताल में किए जाएंगे।

इस दौरान डा. लवप्रीत सिंह पाबला, अवतार सिंह, जगदीप मान, निक्कू यू.के, वरिंदर कौर, रेनू लुबाना, गुरवंत लुबाना, साहिबप्रीत कौर, प्रीतम कौर, दर्शन कौर, सुखचैन सिंह, नरिंदर सिंह, सुखवीर सिंह, गुरदीप सिंह, ओमदत्त, हैप्पी गलैक्सी, सतिंदरपाल सिंह राजिंदर सिंह, एडवोकेट हरदीप सिंह, बौबी मालवा, दलजीत सोढी, सुधीर बावा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here