बाबा साहिब अंबेडकर द्वारा समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाना एक मिसाल बना रहेगा: बागी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डा. अंबेडकर विचार मंच की ओर से भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130वी जयंती पर डा. अंबेडकर विचार मंच के सदस्यों द्वारा उनकी प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाकर नमन किया गया। इस मौके पर डा. आंबेडकर विचार मंच के प्रधान एडवोकेट डीएस बागी ने कहा कि बाबा साहिब के द्वारा वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। हम सब बाबा साहेब अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन करते हैं द्य आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें।

Advertisements

बाबा साहेब जी ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित वे सशक्त किया और हमें न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया जिसने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। बाबासाहेब का विराट जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है। इस मौके पर मंच के सदस्यों में से साहिल सांपला, एसएम सिद्धू, सुखविंदर सिंह सहोता, राजकुमार, नरेंद्र पाल ,देवराज सीकरी, अशोक कुमार, हरविंदर सिंह लंबरदार, अश्विनी ओहरी, तरीमन बसरा , जसनूर बसरा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here