विजीलैंस ने अतिरिक्त कमिशनर स्टेट टैक्स को 50,000 रुपए की रिश्वत देते हुये एक प्राइवेट व्यक्ति किया काबू

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। राज्य में से भ्रष्टाचार की रोकथाम के यत्नों के तौर पर चलाई मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज एक उल्टा ट्रैप लगा के जालंधर निवासी एक प्राइवेट व्यक्ति को उस समय पर काबू कर लिया जब वह अतिरिक्त कमिश्नर (स्टेट टैक्स) जालंधर को 50,000 रुपए की रिश्वत धक्के से देने की कोशिश कर रहा था। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये चीफ डायरकैटर-कम-डी.जी.पी विजीलैंस ब्यूरो पंजाब बी.के. उप्पल ने बताया कि प्राइवेट व्यक्ति वरुण महाजन को शिकायतकर्ता अतिरिक्त कमिशनर स्टेट टैक्स (ए.सी.एस.टी) (जी.एस.टी) जालंधर दीपेंद्र सिंह गर्चा की शिकायत पर 50,000 रुपए की रिश्वत देते हुये काबू किया है।

Advertisements

शिकायतकर्ता अधिकारी ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि जालंधर रेलवे स्टेशन पर आई तम्बाकू पदार्थों की खेप को बिना जी.एस.टी. अदा किये छोड़ने के एवज में मुलजिम वरुण महाजन की तरफ से उसे 50000 रुपए रिश्वत देने की पेशकश की गई है और वह इस संबंधी परेशान कर रहा है। विजीलैंस की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त मुलजिम वरुण महाजन को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में अतिरिक्त कमिशनर स्टेट टैक्स को 50,000 रुपए की रिश्वत देते हुये मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि मुलजिम के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here