सटियाना स्कूल जूम एप के माध्यम से करवा रहा बच्चों को पढ़ाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद हैं। ऐसे में स्कूलों ने पढ़ाई का स्वरूप ही बदल दिया है। अब पढ़ाई जूम ऐप, स्काईप, गूगल और वेबिनार से हो रही है। सरकारी एलिमेंट्री स्कूल सटियाना के अध्यापकों की ओर से कोरोना काल में बच्चों को जूम क्लासेस लगाकर पढ़ाया जा रहा है। कक्षाएं जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम के मार्गदर्शन में लगाई जा रहा हैं। इसमें बच्चे पूरा रिस्पांस कर रहे हैं। अध्यापिका प्रवीन गुलियानी और अध्यापिका कमलदीप ने बताया कि कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए हैं, लेकिन कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे इसलिए अध्यापकों ने प्रतिदिन जूम क्लास लगाकर बच्चों को सिलेबस के अनुसार पढ़ाया जा रहा है। इस दौरान बच्चे जो प्रश्न पूछते हैं उनका उत्तर वहीं पर दिया जाता है।

Advertisements

इस साल बच्चों का रिस्पांस कहीं बढिय़ा है। प्रवीन ने कहा कि जहां कहीं भी कोई मुश्किल आती है, वहां पर ब्लॉक मास्टर ट्रेनर दीपक शर्मा, सुखदेव सिंह, गुलशन कुमार, सीएसटी जसवीर सिंह से मार्गदर्शन लिया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने फस्र्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कक्षा की प्रतिदिन जूम क्लास लगनी चाहिए अथवा उन्हें असाइनमेंट भेजी जानी चाहिए ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ जुड़े रहें। बताया गया है कि बच्चों को ऑनलाइन कैसे पढ़ाई करनी है, इसके लिए उनकी ट्रेनिंग भी ऑनलाइन ही कराई गई है। इसी तरह से अभिभावकों व शिक्षकों की भी ट्रेनिंग हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here