केशो मंदिर में सिविल अस्पताल ने लगवाया कोविड-19 टीकाकरण कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एलायंस क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिकट-119 ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविउ-19 टीकाकरण कैंप स्थानीय केशो मंदिर, नई आबादी, होशियारपुर में सिवल सर्जन डा. रणजीत सिंह तथा जि़ला इम्युलाईजेशन अधिकारी डा. सीमा गर्ग की ओर से लगाया गया। जिसमें एलायंस क्लब इंटरनैशल डिस्ट्रिकट-119 के डिस्ट्रिकट गर्वनर एैली. सोमेश कुमार तथा एैली अशोक पुरी विशेष रूप से पहुंचे। कोविड-19 टीकाकरन में समूह लाभपात्रियों को पहली डोज़ लगाई गई। इस कैंप में डा. हरप्रीत सोढी के साथ पी.पी. युनिट होशियारपुर के एल.एच.वी. राजविन्द्र कौर, एम.एच.वी कुलवन्त कौर के साथ कोविड-19 वालंटियर रेखा तथा परमिंदर ने इस कैंप को सफलतापूर्वक चलाया। एलायंस क्लब के वालंटियर एैली. सन्दीप कपूर, एैली. उमेश कुमार, एैली. लवदीप ने लोगों को योजनाबद्ध सोशल डिस्टैंसिंग तथा मास्क के उपयोग के साथ कोविड टीकाकरन करवाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

एैली सोमेश कुमार ने बताया कि एलायंस क्लब होशियारपुर ग्रेटर ने पहले भी सरकारी हाई स्कूल कमालपुर में इस तरह के कैम्प का आयोजन किया है, जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। अब भी अन्य क्लबों की ओर से सिवल सर्जन होशियारपुर का सहयोग देकर लोगों को कोविड-9 के प्रति जागरूक तथा टीकाकरन करवाया जाए। इस अवसर पर एैली. अशोक पूरी ने बताया कि भारत सरकार तथा सिवल सर्जन होशियारपुर की ओर से चलाये जा रहे इस टीकाकरण के लिए समूह एलायंस क्लब के वालंटियरों को आगे आना चाहिए तथा कोरोना की महामारी से बचने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here