जम्मू में क्रिकेट मैच की वीडियो बना रहे मीडियाकर्मी पर तेजधार हथियार से हमला

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू क्षेत्र के आधीन गांव सिंबल कैंप स्थित सरकारी ब्वायज हाई स्कूल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान एक निजी पोर्टल का पत्रकार मैच की वीडियो क्लिप बना रहा था। इस दौरान मैच खेल रहे खिलाड़ियों ने उसके साथ हाथापाई की और उस पर किरच से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके साथ ही उसका फोन भी छीनने की कोशिश की जिसके चलते फोन टूट गया। घायल की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सिंबल मोड़ के रूप में हुई। उस पर हमला करने वालों की पहचान तरविंदर सिंह निवासी सिंबल कैंप, गुरप्रीत सिंह निवासी मक्खनपुर गुजरां, तलविंदर सिंह निवासी सिंबल कैंप वार्ड नंबर एक के रूप में हुई जो कि हमला करने के बाद फरार बताए जा रहे हैं।

Advertisements

बताया जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू के बीच क्रिकेट मैच खेलने की सूचना पाकर ही पत्रकार वहां पर कवरेज करने के लिए पहुंचा था। वहीं मामले की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की टीम भी सिंबल कैंप में पहुंची। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर घायल ने पुलिस को सारी घटना बताई और हमलावरों के नाम भी बताए। थाना प्रभारी सुल्तान मिर्जा ने बताया कि पुलिस ने घायल के बयानों के मद्देनजर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्हें पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ नायब तहसीलदार पुरुषोत्तम शर्मा भी मौजूद थे। घटना स्थल के आसपास भारी बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here