कुपवाड़ा से दो आतंकी 6 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार

Manipur Chief Minister N. Biren Singh announced on Tuesday that the state government has constituted a Special Investigation Team (SIT) to probe the recent grenade attack on the office of Imphal-based daily 'Poknapham'.

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा टाउन के मेन मार्केट में पुलिस ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया । जिनकी तलाशी लेने पर उनसे छह जिंदा ग्रेनेड बरामद हुए । इतनी संख्या में ग्रेनेड लेकर वे कहां जा रहे थे , पुलिस इस संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है । दरअसल कुपवाड़ा पुलिस अपने सूत्रों से जिले के कुछ जगहों पर आतंकी घटना होने की जानकारी मिली थी। इस लीड के आधार पर पुलिस ने मेन बाजार कुपवाड़ा टाउन में नाकाबंदी कर दी और संदिग्ध लोगों की तलाश में लग गए।पुलिस की माने तो जांच के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध पाए गए । ये व्यक्ति पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन काफी देर तर पीछा करने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Advertisements

पुलिस द्वारा पूछे गए प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपनी पहचान 24 वर्षीय जहांगीर अहमद हाजम पेशे से दुकानदार जबकि दूसरा 32 वर्षीय अब्दुल हमीद हाजम पेशे से ड्राइवर बताया। उन्होंने बताया कि दोनों भाई हैं और दोनों खैरपोरा टंगडार निवासी मंगता हाजम के पुत्र हैं। वहीं पुलिस ने कहा कि ये दोनों भाई किसी आतंकी संगठन के मिले हो सकते हैं । या ऐसा भी हो सकता है कि इन्हें इस आतंकी वारदात का जिम्मा सौंपा गया था या फिर ये ग्रेनेड उन्हें आतंकियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल हमारे पास पुख्ता जानकारी नहीं है ।पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है । दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here