प्रशासन ने ब्लैक फंगस बीमारी से निपटने के लिए 100 एफोटैरीसिन टीकों की मांग की: जिलाधीश

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश घनश्याम थोरी ने मुख्य सचिव विन्नी महाजन की तरफ से कोविड की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए की जा रही वर्चुअल बैठक में पहुँच करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बढ रहे मामलों दौरान जालंधर जिले में भी कोविड के मामलों में कमी देखी जा रही है। जिलाधीश ने कहा कि देश भर में ब्लैक फंगस के बढ रहे मामलों के चलते जि़ला प्रशासन की तरफ से इस बीमारी का असरदार ढंग से मुकाबला करने के लिए 100 एमफोटैरीसिन टीकों की माँग की गई है। उन्होनें कहा कि जि़ला प्रशासन की तरफ से जि़ले में सारी स्थिति पर बारीकी के साथ निगरानी की जा रही है और रोज़ाना की सबंधित विभागों से रिपोर्ट ली जा रही हैं। जिलाधीश ने बताया कि जि़ले भर में लैवल -2 और लैवल -3 के 2010 बैंडो के इलावा सात दिनों तक अपेक्षित मात्रा में आक्सीजन का स्टाक उपलब्ध है।

Advertisements

कहा जिले में कोरोना के बढ रहे मामलों के चलते 2000 से ज़्यादा बैंड और 7 दिनों का ऑक्सीजन स्टाक मौजूद

उन्होनें कहा कि बैंडो और आक्सीजन की रोज़ाना की माँग कम हो रही है, जो कि एक अच्छा संकेत है। उन्होनें बताया कि जि़ला निवासियों को कोविड वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोविड प्रोटोकाल की पालना करने के लिए अवगत करवाने के इलावा अब ब्लैक फंगस बीमारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधीश ने जि़ला निवासियों को कोविड की दूसरी लहर का उचित ढंग से मुकाबला करने के लिए जि़ला प्रशासन के साथ सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद किया। उन्होनें लोगों को यह भी अपील की कि वायरस प्रति लापरवाह न की जाए, क्योंकि हमारी किसी भी प्रकार की लापरवाही की भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here