पंजाब सरकार की स्कीम के तहत गांव बहिरंगा के पांच परिवारों को दिए पांच-पांच मरले के प्लॉट

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। अनुसूचित जाति एव बेघर, बेजमीन गरीब परिवारों को मकान बनाने के लिए पंजाब सरकार की स्कीम के तहत आज गांव बहिरंगा के पांच परिवारों जनकराज पुत्र गिरधारी,निर्मला देवी पत्नी अजय कुमार,कृष्ण देव पुत्र चमेल सिंह ,सुभाष चंद्र पुत्र प्रकाश चंद और रणजीत सिंह पुत्र मेवा राम को हल्का विधायक दसूहा ने पांच-पांच मरले के प्लॉट के प्रमाण पत्र वितरित किए।

Advertisements

विधायक अरुण डोगरा ने अपने संबोधन में कहा कि रोटी की असली कीमत एक भूखा ही जान सकता है और बेघरों का दर्द क्या है इसे वही महसूस कर सकता है जिसके सर पर छत नही है कोई अन्य इनका दर्द नही समझ सकता है। डोगरा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह का धन्यवाद करता हूं कि वह बेघरों के दर्द को महसूस कर पाए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कृष्ण कुमार फौजी, सुरिंदर मिन्हास समिति सदस्य, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, मोहनलाल वडालिया, बावा सरपंच व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here