बिना रेट लिस्ट के सामान बेच रहे दुकानदारों से बसूला 1100 जुर्माना

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। तहसील प्रशासन द्वारा बाजार में एक अभियान के तहत फल , सब्जी बेचने वाले उन दुकानदारों को कार्रवाई के तहत दंडित किया गया जो बिना रेट लिस्ट लगाए अपनी दुकानों से फल सब्जी बेच रहे थे। वही इस अभियान में कालाकोट नायब तहसीलदार बस्तीराम द्वारा टीम गठित कर बाजार में फल सब्जी विक्रेता दुकानदारों की दुकानों पर रेट लिस्ट देखी गई तथा इस दौरान कई दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं थी और ऐसे दुकानदारों पर नायब तहसीलदार बस्तीराम द्वारा कार्यवाही करते हुए उन्हें जुर्माने के तौर पर दंडित कर 1100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

Advertisements

वही इस दौरान नायब तहसीलदार बस्तीराम ने बताया कि फल सब्जी विक्रेता दुकानदारों की एक तो लोगों द्वारा भी काफी शिकायत थी कि फल सब्जी बेचने वाले दुकानदारों द्वारा अलग-अलग रेट निर्धारित कर लूट-खसूट की जा रही है तो दूसरा जिला प्रशासन द्वारा भी साफ निर्देश दिए गए हैं कि वह बाजार में निरंतर अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों की जांच के साथ दुकानों पर रेट लिस्ट को भी चेक किया जाए और इसी के चलते यह अभियान चलाया गया तथा इस अभियान में दुकानदारों को भी साफ निर्देश दिए गए हैं कि जो कोई दुकानदार प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेगा उस दुकानदार के प्रति ऐसी ही कार्रवाई कर जुर्माना किया जाएगा। वही नायब तहसीलदार ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा लिहाजा दुकानदारों को चाहिए कि वह प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के साथ ग्राहकों को भी साफ स्वच्छ खाद्य पदार्थ मुहैया करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here