बाली अस्पताल में लगाया गया कोविशील्ड वैक्सीन कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अलायंस क्लब होशियारपुर डिस्ट्रिक्ट-119 ने कोरोना महामारी से बचने के लिए अन्य उपायों के साथ, 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए निशुल्क कोविशील्ड वैक्सीन कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के डा. रणजीत सिंह, सिविल सर्जन, डा. सीमा गर्ग डी.आई.ओ. के दिशा निर्देर्शों अनुसार डा. एम. ज़मील बाली, चेयरमैन हैल्थ कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय बाली अस्पताल, मॉडल टाउन, होशियारपुर में किया। इस कैंप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एैली. सोमेश कुमार तथा इंटरनैशनल एडमिनिस्ट्रेटर एैली. अशोक पुरी विशेष तौर पर पधारे। इस कार्यक्रम के प्रोजैक्ट चेयरमैन एैली. लवदीप कपाटिया, एैली. उमेश कुमार तथा ज़ोन चेयरमैन एैली. जगजोत सिंह थे। कोविड-19 विश्व की सबसे खतरनाक महामारी है जिस ने समाज को बहुत अधिक आर्थिक तथा मानवीय नुकसान पहुंचाया है, इससे बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, सुरक्षित दूरी तथा वैक्सीन ही उपाय है।

Advertisements

इस अवसर पर एैली. सोमेश कुमार ने बताया कि अलायंस क्लब वर्ष 2021-22 में कोविड-19 से पहले तथा बाद के प्रभावों के लिए काम करने के लिए यत्नशील रहेगा। इस अवसर पर एैली. अशोक पुरी ने बताया कि पंजाब तथा हिमाचल के समूचे अलायंस क्लब, समाज के लिए अपना उचित योगदान दे रहे हैं। जिस के लिए अलायंस क्लब के फ्रंट लाईन वारियरस को सम्मान मिलना चाहिए। कैंप के अंत में अलायंस क्लब होशियारपुर द्वारा समूची मैडीकल टीम को सम्मानित किया गया तथा चेयरमैन मैडीकल कमेटी एैली. एम.ज़मील बाली ने विश्वास दिलाया कि वो समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here