गांवों में भी शहर की तरह बिजली की सुविधायें दे सरकारः अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्युज)। भाजपा हरदोखानपुर मंडल अध्यक्ष अशवनी गैंद ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार रूठों को मनाने में व्यस्त है वहीं दूसरी और होशियारपुर के गांवों में बिजली के इतने लम्बे कट है जिसकी न किसी सरकार के नुमाइंदों को चिन्ता है और न प्रशासन को और न ही बिजली विभाग के अधिकारियों को। अशवनी गैंद ने कहा कि पंजाब वासी पड़ोसी राज्यों से दुगने दाम देने के बावजूद बिजली के लम्बे कटों से पीडि़त हैं। यदि इन कटों में बिजली आती है तो केवल 5 से 10 मिन्ट के लिए और फिर बिजली दोबारा गुम हो जाती है। पंजाब की कैप्टन सरकार ने एक बार फिर लोगों को 1990 के आस-पास वाले दिन याद करवा दिये जब घरों में बिजली कम पहुंचती थी और बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए मोमबत्ती का सहारा लेने पड़ता था। गैंद ने कहा कि पिछले दिनों होशियारपुर में बारिशों के साथ आए हल्के तुफान ने पंजाब सरकार की नाकामियों को उजागर कर दिया है। बिजली बन्द होने पर न तो बिजली विभाग के 1912 का नम्बर मिला और न ही गांवों में किसी बिजली  दफ्तर का न होना चिन्ता का कारण है। होशियारपुर के साथ लगते गांवो मुगलपुरा, बस्सी निजर, नई बस्सी एवं होशियारपुर इनक्लेव अरोड़ा कालौनी, ग्रीन बैली, भगत सिंह ऐवन्यु, कक्को अड्डा में तो रात के वक्त अगर किसी की बिजली खराब हो जाये तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और सुबह होने का इन्तज़ार मच्छरों को मारकर करना पड़ता है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि बिजली की सप्लाई सुचारू ढंग से दी जाये नही तो विभाग के विरूद्ध पक्का मोर्चा लगाया जायेगा। 

Advertisements

इस अवसर पर श्री कपिल शर्मा, अतुल मायर, दिनेश गुप्त, बलराज कुमार, नीरज कुमार, भूपिन्द्र सिंह, आशु ठाकुर, शशिपाल, विनोद कुमार, जसवीर सिंह, टिंकू ठाकुर, राजिन्द्र कुमार, संदीप कपूर, राजिन्द्र कुमार, वरिन्द्र अग्निहोत्री, दीपक वालिया, राजीव शर्मा, वरिन्द्र वर्मा, जगदीश राम आदि भारी संख्या में पीडित शामिल हुये। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here